
जमशेदपुर: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने सोमवार को सांसद बिद्युत बरण महतो और पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा नई दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचे।
दोनों नेताओं ने अस्पताल के चिकित्सकों से मुलाकात कर मंत्री की नवीनतम स्वास्थ्य स्थिति जानी। डॉक्टरों ने बताया कि इलाज में पूरी टीम जुटी है और उनकी सेहत में जल्द सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पताल में मौजूद मंत्री के पुत्र से नेताओं ने मुलाकात कर ढांढस बंधाया और विश्वास जताया कि जल्द ही स्वास्थ्य लाभ होगा।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: CM हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मिलीं पूर्णिमा साहू, दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि