Ronaldo-Georgina Engagement: मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जॉर्जिना से की सगाई – जल्द होगी शादी, पहले से हैं 5 बच्चे

Spread the love

नई दिल्ली:  दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज से शादी करने का ऐलान कर दिया हैहैं। पांच बच्चों के पिता होने के बावजूद रोनाल्डो ने कभी शादी नहीं की थी, लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है। रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ शादी करने का फैसला किया है।

जॉर्जिना ने शेयर की सगाई की अंगूठी की तस्वीर
जॉर्जिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की अंगूठी की फोटो शेयर की, जिसमें वे बड़ी डायमंड रिंग पहने नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा,
“Yes I do. In this and in all my lives.”
(हां, मैं हर जन्म में तुम्हें चुनूंगी)

Advertisement

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और 75 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।

अंगूठी की कीमत है करोड़ों में
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अंगूठी में 30 कैरेट का बड़ा ओवल शेप डायमंड है। इसकी कीमत लगभग 20 से 41 लाख डॉलर (17 से 41 करोड़ रुपये) बताई जा रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

8 साल की लंबी रिलेशनशिप के बाद शादी का फैसला
क्रिस्टियानो और जॉर्जिना की मुलाकात 2016 में हुई थी, जब जॉर्जिना एक ब्रांड के सेल्स असिस्टेंट थीं। दोनों ने तब से करीब 8 साल तक डेट किया। फिलहाल रोड्रिग्ज स्पेन की एक मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. इस रिश्ते से रोनाल्डो के चार बच्चे भी हैं। रोनाल्डो का बड़ा बेटा जियान लुकास रोनाल्डो है, जबकि जॉर्जिना से उनके चार बच्चे हैं — ट्विन्स ईवा और माटेओ (2017 में जन्मे), बेटी अलाना (2017 में जन्मी), और बेटी बेला (2022 में जन्मी)। दुर्भाग्य से बेला के साथ एक बेटा भी था, जो जन्म के तुरंत बाद ही दुनिया छोड़ गया।

 

 

इसे भी पढ़ें : Pakistan: वियना कन्वेंशन तोड़ रहा पाकिस्तान, भारतीय डिप्लोमैट्स की गैस-पानी सप्लाई रोकी

 

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Jammu: रियासी और रामबन में भूस्खलन, घर-स्कूल ढहे, लोग लापता – जायजा लेने पहुंचेंगे अमित शाह

    Spread the love

    Spread the loveजम्मू:  जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं। रियासी, रामबन और बांदीपुरा जिलों में भारी तबाही हुई है। प्रशासन और रेस्क्यू टीमें राहत-बचाव कार्य…


    Spread the love

    Trump के Tariff को अमेरिकी अदालत ने बताया गैरकानूनी, ट्रंप बोले – टैरिफ अब भी लागू!

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  अमेरिका की संघीय अपीलीय अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप सरकार के ज्यादातर टैरिफ को अवैध करार दिया है। अदालत ने साफ कहा कि राष्ट्रपति के पास संसद…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *