
जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उत्सव की शुरुआत गुरुवार शाम बिरसा मुंडा टाउन हॉल में बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के ऑडिशन से होगी। सैकड़ों बच्चों ने इसमें हिस्सा लेने के लिए फॉर्म भरे हैं, जिनमें से प्रस्तुति के आधार पर शीर्ष 25 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चुना जाएगा।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का शेड्यूल
14 अगस्त: बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का ऑडिशन (शाम 5 बजे, बिरसा मुंडा टाउन हॉल)
15 अगस्त: सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का ऑडिशन
16 अगस्त: दोनों प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबला (शाम 5 बजे, बिरसा मुंडा टाउन हॉल)
जन्माष्टमी के दिन विशेष आयोजन
समिति के संयोजक कमलेश सिंह ने बताया कि 14 से 16 अगस्त तक महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन सूर्य मंदिर परिसर में विशेष पूजन, हवन, धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और मध्यरात्रि में बाल गोपाल के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होगा। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है।
महोत्सव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास और संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। समिति ने सभी धर्मप्रेमी शहरवासियों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें :