
जमशेदपुर: आज रानी अवंती बाई ट्रस्ट के सदस्यों ने रानी अवंती बाई की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर लड्डू वितरण किया गया और एक विशेष बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता
बैठक की अध्यक्षता सुबोध श्रीवास्तव ने की। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा कई महत्वपूर्ण सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों का निर्णय लिया गया। जो इस प्रकार प्रकार है:-
ज़रूरतमंदों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन।
पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण और गोष्ठी।
आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान।
स्वदेशी संकल्प पर विशेष बल।
सरकारी विद्यालयों में इतिहास पर क्विज प्रतियोगिता।
सुबोध श्रीवास्तव, सीमा पांडेय, देव कुमार, बिसाहू वर्मा, सुनील गुप्ता, राजेश और कौशल किशोर इस बैठक में उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Funeral: शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शरीक हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज