
जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्थापित ज्ञान केंद्र वर्षों से बंद पड़ा है। इससे स्थानीय छात्र-छात्राएं शिक्षा व तकनीकी सुविधा से वंचित हैं। इसी मुद्दे को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने पोटका विधायक संजीव सरदार को मांग पत्र सौंपा और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
पंसस सुनील गुप्ता ने कहा कि पंचायत भवन में ज्ञान केंद्र का उद्घाटन तो किया गया, लेकिन उसके बाद से ही यह ताले में बंद है। अधिकांश ग्रामीणों को इसकी जानकारी तक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों की लागत से बनी योजना आज केवल नाम और दिखावे तक सीमित रह गई है।
सुनील गुप्ता ने बताया कि इस विषय में वह उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई बार शिकायत दे चुके हैं। पंचायत समिति की मासिक बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
शिकायत मिलने के बाद विधायक संजीव सरदार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बीडीओ सुमित कुमार को फोन कर तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी। स्थानीय ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि यदि जल्द ही ज्ञान केंद्र को आम छात्रों के लिए नहीं खोला गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आजीविका संवर्धन की समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश, फर्जी रिपोर्टिंग पर होगी कार्रवाई