
पोटका : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ामपुट में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाध्यापक अनुपम कुमार भकत ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा सहायक अध्यापक अमर सिंह सरदार,स्वपन कुमार राणा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं ने पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा। मौके पर रायमुनि हांसदा, सीमाती हांसदा, सीता कर्मकार,संदीप हांसदा, करण पान,मलोती मुर्मू,जकता हांसदा, रानोमाई हांसदा आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Baharagora : एनएच 18 पर पुलिया क्षतिग्रस्त, बाहर निकला सरिया दुर्घटना को कर रहा आमंत्रित