
सरायकेला: चांडिल अनुमंडल के चौका थाना क्षेत्र स्थित नर्सिंग इस्पात कंपनी में रविवार को मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा। करीब 200 मजदूरों ने एकजुट होकर कंपनी प्रबंधन पर शोषण का आरोप लगाया और अपनी मांगों को लेकर बैठक की।
मजदूरों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन केवल ₹280 मजदूरी दी जाती है, जबकि यह दर सरकारी निर्धारित मानकों से काफी कम है। इसके अलावा उन्हें PF और ESI जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जातीं। मजदूरों का कहना है कि उन्हें सप्ताहिक अवकाश तक नहीं दिया जाता और जब वे मजदूरी बढ़ाने की मांग करते हैं, तो नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। विस्थापित और प्रभावित परिवारों ने आरोप लगाया कि उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर कंपनी उन्हें बेहद कम मजदूरी पर काम करा रही है।
बैठक में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। उन्होंने JLKM पार्टी प्रतिनिधियों को पूर्व विधायक प्रत्याशी तरुण महतो के नाम आवेदन सौंपते हुए महिलाओं के लिए भी रोजगार की मांग रखी।
मजदूरों और ग्रामीणों ने कहा कि यदि कंपनी ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। JLKM पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि उनके अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी।
बैठक में प्रखंड मीडिया प्रभारी दिलीप महतो, अमित गोराई, राजीव महतो, बैकुंठ महतो, भोजू पांडे, किशोर महतो, शिबू सोरेन, हाड़ीराम मांझी, छोटू लाल, सुरेश महतो, नरेश महतो, माणिक महतो, बृहस्पति महतो, बनेश्वर महतो, भीम गोराई, रोहित महतो समेत सैकड़ों मजदूर और ग्रामीण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: दलमा की तराई में मिट्टी के घर ढहे, राहत को तरसे ग्रामीण