
जमशेदपुर: गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में विशेष पूजा का आयोजन हुआ। पूजा में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने यजमान बनकर श्रीगणेश और मंदिर के शिखर पर स्थापित होने वाले 131 किलो वजनी पीतल के चक्र का पूजन किया।
मंदिर से जुड़े साकेत गौतम ने बताया कि चक्र को मंदिर के शीर्ष तक ले जाने का काम आज से शुरू हो गया है। इसे स्थापित करने में कम से कम दो दिन का समय लगेगा।
पूजा के बाद भक्तों में श्रीगणेश को प्रिय मोदक (लड्डू) का प्रसाद बांटा गया। मुख्य पुजारी पंडित विनोद पांडेय ने पूजा संपन्न कराई। उनके सहयोग में अजय तिवारी और राकेश ओझा भी मौजूद रहे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। इनमें आशुतोष राय, अशोक गोयल, असीम पाठक, विवेक तुल्सयान, आशू डोडररका, शंभू सिंह, शिव शंकर सिंह, मनोज सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, अमित शर्मा, अमृता मिश्रा, अजय कुमार, मंजू सिंह, कविता परमार और राघवेंद्र सिंह शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा न्यास समिति के भवन पर ‘सजायाफ्ता’ ने जमाया कब्जा, डीसी-एसएसपी से शिकायत