
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मौदा पंचायत के चौरंगी में स्थित बृहस्पति होटल में मंगलवार की देर रात आग लग गई। घटना में होटल में रखे सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
जानकारी के मुताबिक, खाना बनाने वाले चूल्हे के पास रखी सूखी लकड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। देर रात होने के कारण होटल संचालक को शुरुआत में पता नहीं चल पाया।
स्थानीय लोगों ने आग देख तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक होटल में रखा सामान जल चुका था।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा में कलश यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गई गणेश पूजा