
जमशेदपुर: मानगो फ्लाईओवर का नाम शहीद खुदीराम बोस के नाम पर रखने और उनकी प्रतिमा लगाने की मांग तेज हो गई है। इसी मांग को लेकर झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय से मिला।
समिति ने सरयू राय से कहा कि मानगो चौक पर पहले से मौजूद शहीद स्मारक और शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण और छत्र निर्माण आपके प्रयास से हुआ था। लेकिन फ्लाईओवर निर्माण के दौरान प्रशासन ने इसे सुरक्षित स्थान पर संरक्षित कर दिया। अब जब फ्लाईओवर का काम तेजी से पूरा होने की ओर है, तो प्रतिमा को दोबारा स्थापित करना जरूरी है। समिति ने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो नई पीढ़ी शहीद की गाथा से अनजान रह जाएगी।
समिति ने बताया कि फ्लाईओवर का नाम बदलने को लेकर 11 अगस्त को एक पत्र पहले ही विधायक को सौंपा जा चुका है। समिति ने आग्रह किया कि वे इस मामले को आगे बढ़ाएं और सरकार से सिफारिश करें।
इस पर सरयू राय ने कहा कि समिति की मांग वाजिब है। वे इस पत्र को विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपेंगे और आग्रह करेंगे कि इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए।
शिष्टमंडल में राजेश राय, अंशु मुखर्जी, असीत चक्रवर्ती, कमल चक्रवर्ती, संजीव आचार्या, तारक मुखर्जी, रंजीत आइच, विश्वजीत चक्रवर्ती, प्रेम रंजन घोष, प्रणब विकास धर, पुलक सरकार, प्रणब कुमार दास, चंदन मित्रा, जौहर रक्षित, अनंत कुंडू, अभिषेक डे और पीयूष पॉल शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शिक्षक दिवस पर मोतीलाल पब्लिक स्कूल में होगा सम्मान समारोह