
चेन्नई: तमिल सिंगर सुचित्रा ने अपने मंगेतर शुनमुगराज, जो चेन्नई हाई कोर्ट में वकील हैं, पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुचित्रा का कहना है कि उन्होंने घरेलू हिंसा की, आर्थिक धोखाधड़ी की और उनका घर हड़पने की कोशिश की।
घर से निकाला, मुंबई में मिली नौकरी
सुचित्रा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि उन्हें इमोशनल और फिजिकल अब्यूज झेलना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि शुनमुगराज ने उन्हें चेन्नई स्थित घर से निकाल दिया था। इसके बाद वे कुछ महीने पहले नौकरी मिलने पर मुंबई शिफ्ट हो गईं।
सोशल मीडिया पर दर्द और हौसला
इंस्टाग्राम पोस्ट में सुचित्रा ने लिखा – “चाहे हालात कैसे भी हों, मैं औरत होकर हार नहीं मानूंगी। शुनमुगराज ने मेरी मेहनत की कमाई चुरा ली। अब मैं हर डिजिटल टूल का इस्तेमाल करके उसे बेनकाब करूंगी और अपना हर पैसा वापस लूंगी।”
सुचित्रा ने दावा किया कि शुनमुगराज कई बार उनके साथ हिंसक हुए। उन्होंने कहा – “उसने मुझे WWF रेसलर की तरह जूतों से लात मारी। मैं कोने में बैठकर रोती थी और उसके सामने गिड़गिड़ाती थी।”
सुचि लीक्स विवाद भी याद दिलाया
सिंगर ने कहा कि 2016 में आए “सुचि लीक्स” विवाद के बाद उन्हें लगा था कि अब इससे बुरा कुछ नहीं होगा। लेकिन उनके मुताबिक, शुनमुगराज के साथ रिश्ते में उन्होंने और भी बुरा दौर देखा।
इसे भी पढ़ें : Ayodhya: रामनगरी 25 नवंबर को रचेगी इतिहास, मंदिर परिसर से उठेगी सांस्कृतिक चेतना की गूंज