
जमशेदपुर: Young Indians (YI) जमशेदपुर ने आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर ऑडिटोरियम में Young Indians Parliament (VIP) 2025 का ईस्टर्न रीजनल राउंड आयोजित किया। दो दिवसीय इस आयोजन में सिलिगुड़ी, बालासोर, रायपुर, दुर्ग, भुवनेश्वर और जमशेदपुर से आए 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने संसदीय प्रक्रिया की तर्ज पर बहस और विमर्श किया। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए 10 विधेयक प्रस्तुत किए, जिनमें से 2 विधेयक गहन बहस के बाद पारित हुए। युवाओं ने अपनी दृष्टि और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि विशाल अग्रवाला (Immediate Past National Chair, YI एवं LP जमशेदपुर फाउंडर चेयर) ने कहा— “VIP की सफलता तब होगी जब यहां से प्रेरित कोई युवा 10 साल बाद मंत्रालय का हिस्सा बनेगा। यही इस पहल का उद्देश्य है।” इस मौके पर वाईआई जमशेदपुर चेयर कौशिक मोदी, को-चेयर श्रुति झुनझुनवाला और CII जमशेदपुर सेक्रेटेरिएट कुनाल यादव भी उपस्थित रहे।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार पांडेय और विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन के प्रबंध निदेशक उज्जवल चक्रवर्ती ने युवाओं को संबोधित किया।
पीयूष कुमार पांडेय ने युवाओं के आत्मविश्वास और दृष्टिकोण की सराहना करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका पर जोर दिया।
उज्जवल चक्रवर्ती ने कहा कि नेतृत्व की भावना केवल सार्वजनिक जीवन में नहीं, बल्कि व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में भी उतारनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Nuvoco Vistas का पूर्वी भारत में बड़ा विस्तार, नई परियोजनाओं और 200 करोड़ निवेश से क्षमता में बढ़ोतरी