Supreme Court का फैसला, प्रमोशन और नई नियुक्ति के लिए अब TET पास करना अनिवार्य

Spread the love

नई दिल्ली:  शिक्षक दिवस से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि नए उम्मीदवारों के साथ-साथ सेवा में कार्यरत शिक्षक यदि प्रमोशन चाहते हैं तो उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करनी होगी।

जिन शिक्षकों की नियुक्ति 2009 में “बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act)” लागू होने से पहले हुई थी और जिनकी सेवा में अभी 5 साल से ज्यादा बचे हैं, उन्हें 2 साल का समय दिया गया है। इस अवधि में उन्हें TET पास करना अनिवार्य होगा।

Advertisement

जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने स्पष्ट किया कि जिन शिक्षकों की सेवा में 5 साल से कम बचे हैं, उन्हें TET पास करने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर वे प्रमोशन चाहते हैं, तो परीक्षा देना जरूरी होगा।

फिलहाल यह अनिवार्यता अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों (धार्मिक और भाषाई दोनों) पर लागू नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक बड़ी पीठ इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं देती, इन संस्थानों को छूट जारी रहेगी।

क्यों जरूरी है TET?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अनिवार्य हैं। इसी कारण 2011 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने TET को नियुक्ति की शर्त बनाया था। कोर्ट ने अनुच्छेद 142 के तहत विशेष निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब बिना TET पास किए नई नियुक्ति या प्रमोशन संभव नहीं होगा।

किन्हें देनी होगी TET परीक्षा?
नए उम्मीदवार: सभी को अनिवार्य रूप से पास करनी होगी।
सेवा में शिक्षक (5 साल से ज्यादा सेवा शेष): 2 साल में पास करनी होगी, वरना अनिवार्य सेवानिवृत्ति का खतरा।
सेवा में शिक्षक (5 साल से कम सेवा शेष): परीक्षा देने की जरूरत नहीं, लेकिन प्रमोशन के लिए जरूरी।
2009 से पहले नियुक्त शिक्षक: अगर सेवा में 5 साल से ज्यादा बचे हैं, तो 2 साल में परीक्षा पास करनी होगी।
अल्पसंख्यक स्कूल: फिलहाल छूट, अंतिम निर्णय बड़ी पीठ लेगी।

 

 

इसे भी पढ़ें : भारत-अमेरिका रिश्तों में नई खटास, ट्रेजरी सचिव बोले – “मजबूत रिश्ते, मतभेद सुलझाए जा सकते हैं”

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Jagdeep Dhankhar Pension: राजस्थान विधानसभा ने बहाल की पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की पेंशन

    Spread the love

    Spread the loveजयपुर:  राजस्थान विधानसभा की ओर से पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व विधायक जगदीप धनखड़ को पेंशन मंजूर कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने उनके आवेदन पर प्रक्रिया पूरी…


    Spread the love

    DAV चिड़िया में डॉ. राधाकृष्णन को नमन, प्राचार्य बोले – देश निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सबसे बड़ी

    Spread the love

    Spread the loveगुवा:  सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *