
देवघर: देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बीती रात लूटपाट के दौरान एक दर्दनाक घटना हुई। बदमाशों ने घर में घुसकर एक वृद्ध महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, बदमाश रामु राउत के घर डाका डालने पहुंचे थे। इसी दौरान वृद्ध महिला की नींद खुल गई। जब उसने अपराधियों का विरोध किया तो उन्होंने चाकू से हमला कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने घर के मालिक और अन्य परिजनों से पूछताछ की है। आसपास के इलाके में भी सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : Nuvoco सीमेंट प्लांट की CSR पहल – 10,000 से अधिक लोगों को मिला लाभ