Jharkhand: राज्य में भू-धंसान से हड़कंप, 25 फीट गहरी खाई में गिरी कोल कंपनी की गाड़ी

Spread the love

धनबाद:  धनबाद के कतरास कोलियरी क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। बट्टुबाबू बंगले के पास अचानक जमीन धंस गई, जिससे 6-7 मजदूर घायल हो गए और कई घर जमींदोज हो गए। हादसे में कई मवेशियों की भी मौत हो गई। इसी दौरान कोल कंपनी का एक सर्विस वाहन भी 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

घटना की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल और डीएमएस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। मलबे के नीचे दबे लोगों और मवेशियों को निकालने की कोशिश जारी है। स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं।

Advertisement

सांसद धुलू महतो मौके पर पहुंचे
धनबाद सांसद धुलू महतो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन से त्वरित सहायता और हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। धुलू महतो ने कहा कि कोयला क्षेत्रों में बार-बार हो रही दुर्घटनाओं की अनदेखी गंभीर चिंता का विषय है।

सुदेश महतो की प्रतिक्रिया
आजसू पार्टी के प्रमुख और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी की वजह से हादसे लगातार हो रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की और याद दिलाया कि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी संसद में इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं, लेकिन ठोस कदम अब तक नहीं उठाए गए।

अवैध खनन पर सवाल
भू-धंसान की यह घटना बाघमारा के कुम्हार टोली और मुंडा घोड़ा इलाके में हुई। अवैध खनन के कारण इलाके को भारी नुकसान हुआ है। मुंडा घोड़ा का पूरा खटाल जमींदोज हो गया। आशंका है कि वहां खनन कार्य में लगे 200 से अधिक मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं, हालांकि प्रशासन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

अंबे माइनिंग साइट पर छह मजदूरों की मौत
इसी बीच बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग साइट पर एक और हादसा हुआ। इसमें छह मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर कोयला खनन क्षेत्रों में सुरक्षा इंतज़ामों की पोल खोल दी है।

धनबाद और आसपास के कोयला क्षेत्रों में दुर्घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अवैध खनन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी इसका मुख्य कारण हैं। सुदेश महतो ने कहा कि कोल इंडिया को इस पर गंभीरता से काम करना चाहिए और मज़बूत सुरक्षा प्रणाली विकसित करनी होगी।

 

 

इसे भी पढ़ें :  देश भर में बारिश से तबाही, हिमाचल से गुजरात तक मौतें – झारखंड में भी भूस्खलन

Advertisement


Spread the love

Related Posts

देश भर में बारिश से तबाही, हिमाचल से गुजरात तक मौतें – पंजाब-हरियाणा में नदियां उफान पर

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  देशभर में लगातार बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अधिकतर नदियां उफान पर हैं और बांधों से छोड़ा जा रहा पानी हालात को…


Spread the love

रामगढ़-चितरपुर मार्ग पर टेंपो और पिकअप की टक्कर, एक की मौत – सात गंभीर

Spread the love

Spread the loveरामगढ़:  रामगढ़ जिले के रामगढ़-चितरपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया। आरोही के पास टेंपो और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *