गुवा: गुवा गोलीकांड शहादत दिवस के मौके पर सोमवार को राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री बिरुवा शहीद स्थल पहुँचे और शिलापट पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि गुवा गोलीकांड के वीरों का बलिदान समाज को न्याय और अधिकार की लड़ाई के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
मंत्री ने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करना और उनके परिवारों के हितों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए। सभी ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसे भी पढ़ें : Gua Golikand: गुवा गोलीकांड शहादत दिवस – अर्जुन मुंडा समेत नेताओं ने शहीदों को नमन किया