गुवा: गुवा गोलीकांड शहादत दिवस पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी तथा खरसावां विधायक दशरथ गगराई ने शहीद स्थल पहुँचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कुणाल षाडंगी ने कहा कि 8 सितंबर 1980 को गुवा में निर्दोष लोगों की जान गई थी। उस बलिदान ने झारखंड आंदोलन की आग को और प्रज्वलित किया और राज्य निर्माण की नींव रखी।
उन्होंने कहा – “गुवा गोलीकांड झारखंड की अस्मिता और अधिकार की लड़ाई का प्रतीक है। शहीदों ने हमें संघर्ष की ताकत दी। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके सपनों का झारखंड बनाएं – जहाँ न्याय, समानता और युवाओं को अवसर मिले।”
पूर्व विधायक ने कहा कि शहीदों का बलिदान झारखंड की आत्मा में बसा है। आने वाली पीढ़ियां उन्हें हमेशा प्रेरणा स्रोत के रूप में देखेंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि झामुमो शहीदों और उनके परिवारों के सम्मान के लिए लगातार समर्पित रहेगा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण और झामुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने शहीदों के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें : Gua Golikand: गुवा गोलीकांड के जनसभा कार्यक्रम में लाभुकों के बीच हुआ कई परिसंपत्तियों का वितरण