जादूगोड़ा: जादूगोड़ा में शुक्रवार को भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र, घाटशिला से प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए ‘बाबूलाल सोरेन परिवार सम्मान योजना’ की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरेगा पंचायत की दिव्यांग युवती सुशीला मुर्मू को 25 किलो चावल और परिवार सम्मान राशन कार्ड सौंपकर किया गया।
बाबूलाल सोरेन ने बताया कि इस योजना के तहत प्रारंभिक चरण में घाटशिला अनुमंडल के एक लाख लोगों को राशन कार्ड दिया जाएगा। कार्डधारकों को हर महीने 25 किलो चावल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना सबर जनजाति, अनाथ, असहाय और जरूरतमंद परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है।
भाजपा नेता ने कहा, “इस योजना का मकसद सिर्फ सेवा है। गरीबों और वंचितों तक मदद पहुंचाना ही मेरा उद्देश्य है। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।”
कार्यक्रम के दौरान भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष तनुश्री दत्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें :
Bahragora: “मैत्री” के संस्थापक संदीप शाउ ने जन्मदिन पर बांटे उपहार, कराया भोजन