नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने देर रात वसंतकुंज स्थित आश्रम में 17 छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को ताजगंज इलाके के होटल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शनिवार शाम से होटल में रुका था। पुलिस ने होटल के कमरे में करीब 15 मिनट तक उससे पूछताछ की और फिर उसे अपने साथ ले गई।
मामला: छात्राओं के खिलाफ अश्लील हरकतों का आरोप
श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च में पीजी डिप्लोमा कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया था कि प्रबंधक चैतन्यानंद उन्हें बार-बार परेशान करता था और अश्लील मैसेज भेजता था। शिकायत के बाद संस्थान प्रबंधन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था।
एक छात्रा ने बताया कि संस्थान में आठ महीने बिताना उसके लिए सबसे खराब अनुभव रहा। आरोपी ने छात्राओं को डराया-धमकाया और जबरन छूने की कोशिश की। कुछ फैकल्टी सदस्यों पर भी आरोपी का प्रभाव रखने और मामले को दबाने का आरोप है।
गिरफ्तारी कैसे हुई
आरोपी की लोकेशन पहले आगरा में मिली थी। दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात ताजगंज क्षेत्र के होटल फर्स्ट में आरोपी को ढूंढा। होटल के कर्मचारी भरत ने बताया कि क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी सादा कपड़ों में आए और होटल रजिस्टर चेक करने के बाद कमरे नंबर 101 में रुके।
आरोपी कौन है
चैतन्यानंद उर्फ पार्थसारथी श्री शारदा इंस्टीट्यूट का प्रबंधक था। संस्थान श्रृंगेरी पीठ के अधीन संचालित होता है। एफआईआर के बाद उसे पद से हटा दिया गया।
इसे भी पढ़ें :
Tamilnadu में अभिनेता Vijay की रैली में भगदड़, 39 लोगों की मौत – कई घायल, मुआवजे का एलान