
जमशेदपुर: गुरु गोविंद सिंह जी की अंतिम पावन धरती अबचल नगर श्री हजूर साहिब नांदेड़ के दर्शन हेतु सिख स्त्री सत्संग सभा, साकची का 21 सदस्यीय जत्था बुधवार को संतरागाछी नांदेड़ ट्रेन से टाटानगर स्टेशन से रवाना हुआ. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची द्वारा जत्थे को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई.
श्रद्धालुओं का जत्था
जत्थे की कोषाध्यक्ष बीबी पिंकी कौर, वरीय उपाध्यक्ष बीबी मनजीत कौर और बीबी निंदरजीत कौर के नेतृत्व में लगभग इक्कतीस श्रद्धालु नांदेड़ साहिब तथा आसपास के विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही कर्नाटक स्थित बीदर में नानक झिरा साहिब के दर्शन का भी कार्यक्रम है.
सम्मान और अरदास
संगत का नेतृत्व करने वाली बीबियों को सिख स्त्री सत्संग सभा साकची की अध्यक्षा बीबी जितेन्द्रपाल कौर ने तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के प्रधान निशान सिंह, महासचिव परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह गांधी और अन्य सदस्यों ने सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा के लिए गुरु चरणों में अरदास भी की गई.
ठहराव की व्यवस्था
जब जत्था नांदेड़ हजूर साहिब पहुंचेगा, तो गुरुद्वारा नानक झिरा साहिब के ट्रस्टी इंदर सिंह साहू ने जत्थे के ठहराव की व्यवस्था पंजाब भवन में की है. वे पिछले 40 वर्षों से इस सेवा को निभा रहे हैं. गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची की ओर से उनका भी धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi: श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (SKIPA) को मिले यह तीन ISO प्रमाण पत्र