Mumbai : अलविदा ‘कर्ण’! महाभारत के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का कैंसर से निधन, टीवी जगत में शोक की लहर

  • बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण की भूमिका से अमर हुए पंकज धीर अब नहीं रहे, मुंबई में अंतिम संस्कार
  • क्यों आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है पंकज धीर, कर्ण की भूमिका ने बना दिया अमर

मुंबई : टीवी और फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया। 68 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और पिछले कुछ महीनों से लगातार उनका इलाज चल रहा था। फैंस और टीवी इंडस्ट्री उन्हें बीआर चोपड़ा की महाभारत में निभाई गई महान योद्धा कर्ण की भूमिका के लिए हमेशा याद रखेंगे। उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने की और बताया कि बीमारी से जूझते हुए उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा था।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस की विस्तारित जिला कार्यसमिति बैठक, घाटशिला उपचुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा

पंकज धीर की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे टीवी जगत के दिग्गज

सिंटा (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) ने भी उनके निधन की पुष्टि करते हुए गहरा शोक जताया। संस्था की ओर से जारी बयान में कहा गया, बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूर्व अध्यक्ष और पूर्व महासचिव श्री पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे।’’ उनका अंतिम संस्कार बुधवार की शाम मुंबई के विले पार्ले में किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी अनीता धीर और बेटा निकितिन धीर हैं। निकितिन धीर भी फिल्मों में सक्रिय हैं और चेन्नई एक्सप्रेस, जोधा अकबर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : DAV Public School चिड़िया के छात्राओं ने नेशनल गेम्स में जीते गोल्ड मेडल

बॉलीवुड में भी दी जा रही श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़

टीवी इंडस्ट्री में पंकज धीर का योगदान बेहद अहम रहा। उन्होंने करियर की शुरुआत 1983 में की और उसके बाद महाभारत, चंद्रकांता, ज़ी हॉरर शो, कानून, ससुराल सिमर का जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में दमदार भूमिकाएँ निभाईं। फिल्मों में भी उनका अभिनय सराहनीय रहा और उन्होंने बादशाह, सोल्जर, अंदाज़, तुमको ना भूल पाएंगे जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया। उनकी पहचान एक गंभीर, प्रभावशाली और अनुशासित अभिनेता के रूप में की जाती थी।

इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक, लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने पर जोर

पंकज धीर ने छोड़ी यादों की विरासत, फैंस बोले – ‘कर्ण अमर हैं

एक पुराने इंटरव्यू में पंकज धीर ने बताया था कि महाभारत में कर्ण की भूमिका निभाना उनकी जिंदगी का सबसे चुनौतीपूर्ण लेकिन यादगार अनुभव रहा। उन्होंने कहा था कि इस किरदार के लिए उनके पास ज्यादा संदर्भ सामग्री नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपनी संवेदनशीलता और अभिनय क्षमता के दम पर यह किरदार जिया। दुर्योधन और शकुनि जैसे प्रभावी पात्रों के बीच अभिनय करते हुए अपनी अलग पहचान बनाना उनके लिए मुश्किल था, लेकिन उन्होंने यह कर दिखाया। आज भी कर्ण पर आधारित किताबों में उनकी छवि एक वीर योद्धा के रूप में शामिल की जाती है।

Spread the love

Related Posts

Gua : रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

देशभक्ति और साहस की प्रतीक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को किया याद गुवा : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के यूनियन कार्यालय में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती श्रद्धा और सम्मान के…

Spread the love

Jamshedpur : शहीद करतार सिंह सराभा की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी श्रद्धांजलि, युवाओं के लिए बताया प्रेरणा स्रोत

क्रांतिवीर सराभा के विचारों को जन–जन तक पहुँचाने का संकल्प जमशेदपुर : शहीद करतार सिंह सराभा की पुण्यतिथि पर नमन परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *