Jamshedpur : जेपी आंदोलन ने देश की राजनीति को नई दिशा दी – सरयू राय

  • जेपी जयंती पर आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होकर सरयू राय ने याद किए लोकनायक के संघर्ष और विचार

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय शनिवार को जेपी जयंती के अवसर पर शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने संकोसाई, मानगो स्थित जेपी स्कूल में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद वह अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा मानगो में आयोजित समारोह में भी उपस्थित हुए। कार्यक्रमों में बोलते हुए सरयू राय ने कहा कि वर्ष 1974 में जब देश भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग से त्रस्त था, उस समय जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का नारा देकर जनआंदोलन की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि उस समय युवा वर्ग ने जेपी के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन खड़ा किया, जिसने लोकतंत्र को नई ऊर्जा और संघर्ष की दिशा दिखाई।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा स्टील पावर हाउस गेट-3 के सामने जोहार झारखंड श्रमिक संघ का धरना, श्रमिक उत्पीड़न के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

जेपी आंदोलन के ऐतिहासिक योगदान पर राय  ने किया संबोधित

जेपी जयंती के अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर सरयू राय ने कहा कि जेपी आंदोलन ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि जेपी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार और निरंकुश सत्ता के खिलाफ जो संघर्ष छेड़ा गया, उसने देश के युवाओं को विचार और उद्देश्य के साथ जुड़ने की प्रेरणा दी। सरयू राय ने अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए कहा कि 1974 के छात्र आंदोलन में उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया था और जेपी के विचार आज भी सामाजिक न्याय और स्वच्छ राजनीति की प्रेरणा देते हैं।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आचार संहिता के बावजूद टाटानगर स्टेशन शिलान्यास, कार्रवाई करे प्रशासन – डॉ. परितोष सिंह

कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यकर्ता, सामाजिक न्याय का संकल्प दोहराया

जनता दल (यू) के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में ‘सम्पूर्ण क्रांति’ के नारे के साथ सामाजिक न्याय की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नू, युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष अमृता मिश्रा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में पप्पू सिंह, संजीव सिंह, विकास कुमार, बबलू कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और जेपी के बताये सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : शहीद करतार सिंह सराभा की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी श्रद्धांजलि, युवाओं के लिए बताया प्रेरणा स्रोत

क्रांतिवीर सराभा के विचारों को जन–जन तक पहुँचाने का संकल्प जमशेदपुर : शहीद करतार सिंह सराभा की पुण्यतिथि पर नमन परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम…

Spread the love

Chaibasa: गुवा में बिरसा मुंडा 150वीं जयंती, प्रभात फेरी – सम्मान समारोह और स्कूल कार्यक्रमों से सजी जयंती की रंगीन तस्वीर

गुवा:  गुवा में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न स्थलों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *