- कांग्रेस नेता ने भाजपा पर लगाया चुनावी लाभ के लिए सरकारी मंच के दुरुपयोग का आरोप
- टाटानगर रेलवे विकास परियोजना : क्या बदलेगी शहर की तस्वीर?
जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव सह जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने टाटा नगर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद भाजपा नेताओं, रेलवे अधिकारियों और सांसद द्वारा अमृत भारत योजना के तहत 284 करोड़ की लागत से होने वाले पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास किया गया, जो सीधे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है। डॉ. सिंह ने कहा कि आचार संहिता लागू रहते हुए कोई भी शिलान्यास या उद्घाटन प्रतिबंधित है, फिर भी भाजपा नेताओं ने खुलेआम इसका उल्लंघन किया। उन्होंने जिला प्रशासन से स्वतः संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की।
इसे भी पढ़ें : Gua : डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में हवन यज्ञ, विद्यार्थियों ने की जनकल्याण की कामना
आचार संहिता में क्या हैं शिलान्यास और उद्घाटन पर नियम?
डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा जनता को भ्रमित करने और चुनावी लाभ उठाने के लिए बार-बार एक ही परियोजना का शिलान्यास कर रही है। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन जिस 18 रेलवे स्टेशनों और 44 ओवरब्रिज का शिलान्यास किया था, उसमें टाटा नगर रेलवे स्टेशन भी शामिल था। ऐसे में आचार संहिता लागू होने के बाद फिर से भूमि पूजन कैसे किया जा सकता है, यह चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की जांच का विषय है। उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा के “झूठे उद्घाटन और घोषणाओं” के जाल में न फंसे, क्योंकि गोविंदपुर और बारीगोड़ा ओवरब्रिज का काम 20 महीनों बाद भी शुरू नहीं हो पाया है।