- जमशेदपुर के कानूनी जगत में शोक की लहर, साथी अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : अत्यंत दुखद समाचार है कि मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को अधिवक्ता संदीप कुमार साहू का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सूरज उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के समापन के उपरांत सुबह लगभग 10 बजे उन्होंने सीताराम डेरा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। स्वभाव से अत्यंत विनम्र और सरल हृदय वाले अधिवक्ता संदीप साहू अपनी ईमानदारी और सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। उनकी पत्नी सोमा दास भी अधिवक्ता एवं मेडिएटर हैं।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : शहरबेड़ा छठ घाट हादसे पर विधायक सविता महतो ने जताया दुख, प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
उनका पार्थिव शरीर आज दोपहर लगभग 2 बजे स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार हेतु लाया गया, जहां विधि-विधान के साथ उनका दाह संस्कार किया गया। अधिवक्ता श्याम ठाकुर और कार्यकारी सदस्य अधिवक्ता अभय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की और बताया कि कई अधिवक्ता छठ पर्व में व्यस्त होने के कारण घाट पर उपस्थित नहीं हो सके। जिला बार संघ जमशेदपुर के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।