जमशेदपुर: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं का रुझान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर है। सामाजिक चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि जनता पहले की तरह तीर-धनुष छाप पर भरोसा कर रही है और भाजपा इस बार करारी हार से नहीं बच पाएगी।
सुधीर पप्पू ने बताया कि भाजपा का चुनाव प्रचार काफी फीका चल रहा है। उनके नेताओं की जनसभाओं में भीड़ नदारत है, जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो नेता कल्पना सोरेन की सभाओं में भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिलेगी। भाजपा के बड़े नेता भीड़ नहीं जुटा पा रहे हैं और इस बार उनका असली हाल जनता को पता चल जाएगा।
सुधीर पप्पू ने कहा कि इस बार झामुमो को कांग्रेस, जनता दल और वाम दलों का पूरा समर्थन मिला है। शुरुआती रुझानों से ही यह साफ दिखाई दे रहा है कि झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन की जीत निश्चित है।
घाटशिला में झारखंड रजत जयंती स्थापना समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी के उम्मीदवार के रूप में स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को उतारा है। भाजपा ने चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को दूसरी बार टिकट दिया है। पिछली बार बाबूलाल हार चुके हैं।
इसे भी पढ़ें :
Saraikela: नीमडीह में अवैध बालू लदे हाइवा वाहन पर कार्रवाई – एक जब्त