सरायकेला: आज, 6 नवंबर को युवा जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत पाठक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सरायकेला उपायुक्त से मिला और नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में छात्रों के शोषण के मामलों पर उनका ध्यान आकर्षित किया।
हेमंत पाठक ने बताया कि कॉलेज ने नेशनल मेडिकल काउंसिल और अन्य नियमों की अनदेखी करते हुए छात्रों से अवैध रूप से फीस वसूली की है। मुख्य आरोप इस प्रकार हैं:
हॉस्टल फीज़: सभी छात्रों को कॉलेज के हॉस्टल में रहना अनिवार्य कर दिया गया और 3.50 लाख रुपए वसूले जा रहे हैं।
आरक्षित वर्ग की छूट का उल्लंघन: एसटी, एससी, ओबीसी छात्रों की छूट का पालन नहीं किया गया और पूरी फीस ली जा रही है।
परीक्षा फीस: प्रत्येक परीक्षा के लिए 2 लाख रुपए अतिरिक्त लिए जा रहे हैं, जबकि अन्य मेडिकल कॉलेजों में ऐसा नहीं है।
ऑल इंडिया कोटा छात्र: सरकारी जमीन पर बने कॉलेज में कोटा से चयनित छात्रों से भी पूरी फीस वसूली जा रही है।
युवा जदयू की प्रमुख मांगें
आरक्षित वर्ग के छात्रों से लिया गया अतिरिक्त शुल्क वापस किया जाए।
हॉस्टल के नाम पर ली गई राशि लोकल छात्रों को लौटाई जाए।
परीक्षा फीस के नाम पर अतिरिक्त राशि का नोटिफिकेशन वापस लिया जाए।
ऑल इंडिया कोटा छात्रों के लिए तय किए गए नियमों का पालन किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सभी मामलों की जानकारी दी। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि किसी भी छात्र का आर्थिक या मानसिक शोषण नहीं होने दिया जाएगा।
हेमंत पाठक ने कहा कि नेताजी सुभाष प्रबंधन अपने प्रारंभिक दिनों से छात्रों का शोषण करता रहा है और अपने रसूख और पैसों की वजह से शिकायतों को दबा देता है। उन्होंने बताया कि युवा जदयू ने नेशनल मेडिकल काउंसिल, झारखंड मेडिकल बोर्ड, शिक्षा मंत्री भारत और झारखंड को शिकायत की कॉपी भेज दी है और जल्द ही कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हेमंत पाठक ने किया। अन्य उपस्थित सदस्य थे: राहुल गुप्ता, जयप्रकाश साह, रितेश पांडे, हैप्पी दत्ता, शुभम मिश्रा, चन्दन प्रजापति।
इसे भी पढ़ें :
घाटशिला उपचुनाव: अंतिम दिनों में भाजपा को झटका, सैकड़ों ग्रामीणों ने थामा झामुमो का दामन