घाटशिला उपचुनाव: माइक्रो ऑब्जर्वर, पोलिंग दल और EVM तैयार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए अहम निर्देश

घाटशिला:  अनुमंडल सभागार, घाटशिला में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदान पूर्व तैयारियों, ईवीएम डिस्पैच और रिसिविंग, मतदान केंद्रों की बुनियादी सुविधाओं और परिवहन व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, पेयजल, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की पुनः समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कमी को तुरंत पूरा किया जाए, ताकि मतदान दलों और मतदाताओं को कोई असुविधा न हो। विशेष ध्यान महिला पोलिंग पर्सनल की तैनाती पर रखा गया, ताकि वे निर्धारित समय पर अपने बूथों तक पहुँच सकें।

बैठक में बताया गया कि कुल 262 मतदान दल सीधे अपने बूथों पर जाएंगे, जबकि बाकी 38 दल क्लस्टर हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करेंगे। बैठक में डिस्पैच और रिसिविंग की प्रक्रिया, मतदान सामग्री का वितरण, पुलिस और पोलिंग दलों की मूवमेंट, भोजन की व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान और माइक्रो ऑब्जर्वर का अंतिम रैंडमाइजेशन भी समीक्षा की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और वालंटियर की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बुर्का या घूंघट पहनने वाले मतदाताओं का पहचान सत्यापन और मशीन में खराबी की स्थिति में त्वरित EVM/VVPAT अदला-बदली पर जोर दिया।

डिस्पैच और रिसिविंग प्रक्रिया के लिए कुल 20 काउंटर बनाए जाएंगे, ताकि मतदान दलों की आवाजाही और कार्यसूची समयबद्ध और सुव्यवस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों को भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने और सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि 11 नवंबर को मतदान दिवस पर सभी व्यवस्थाएँ पूरी तरह कार्यात्मक हों।

बैठक में रूरल एसपी, उप विकास आयुक्त, अपर आयुक्त, डीटीओ, डीसीएलआर घाटशिला, निर्वाची पदाधिकारी घाटशिला, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीआईओ, सभी एईआरओ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

इसे भी पढ़ें :

घाटशिला उपचुनाव: वोटिंग में 5 दिन शेष, मतदान केंद्रों का DEO ने किया निरीक्षण

 

 

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: सिविल डिफेंस ने मनाया 63वां रेजिंग डे, आपदा प्रबंधन में समुदाय की भागीदारी पर जोर

    जमशेदपुर:  सिविल डिफेंस ने 6 दिसंबर 2025 को बिस्टुपुर स्थित अपने कार्यालय में 63वां रेजिंग डे मनाया। यह दिवस हर साल नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन स्थिति से निपटने…

    Spread the love

    Jamshedpur: जमशेदपुर में आवारा पशुओं पर शुरू होगा अभियान, प्रशासन ने बनाई विशेष टीम

    जमशेदपुर:  शहर में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्या को लेकर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड और पंचायत प्रतिनिधियों ने आज भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *