सरायकेला: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में ट्रैक, सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन विभागों के संयुक्त रखरखाव कार्य को लेकर 10 नवंबर (सोमवार) से 16 नवंबर (रविवार) तक रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम लागू रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा — कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ का मार्ग या समय बदला जाएगा।
रखरखाव कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में ट्रैक मशीनिंग, इंजीनियरिंग और सिग्नल से जुड़ा आवश्यक काम किया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।
रद्द रहने वाली ट्रेनें
68053/68054 (आद्रा–बाराभुम–आसनसोल MEMU) – 16 नवंबर को रद्द
68077/68078 (आद्रा–भागा–आद्रा MEMU) – 10 नवंबर को रद्द
68075 (आद्रा–भोजुडिह MEMU) – 10, 12, 13 और 15 नवंबर को रद्द
68076 (भोजुडिह–आद्रा MEMU) – 11, 13 और 14 नवंबर को रद्द
68045/68046 (आसनसोल–आद्रा MEMU) – 11 नवंबर को रद्द
आंशिक रूप से समाप्त या प्रारंभ होने वाली ट्रेनें
18019/18020 (झारग्राम–धनबाद–झारग्राम एक्सप्रेस) – 10 और 13 नवंबर को बोकारो स्टील सिटी पर समाप्त/प्रारंभ होगी।
12885/12886 (शालिमार–भोजुडिह–शालिमार एक्सप्रेस) – 10 नवंबर को आद्रा पर समाप्त/प्रारंभ।
68056/68060 (टाटानगर–आसनसोल MEMU) – 11 नवंबर को आद्रा पर समाप्त/प्रारंभ।
63594/63593 (आसनसोल–पुरुलिया MEMU) – 16 नवंबर को आद्रा पर समाप्त/प्रारंभ।
13503/13504 (बर्धवान–हटिया MEMU एक्सप्रेस) – 10 और 13 नवंबर को गोमोह पर समाप्त/प्रारंभ।
विलंबित और नियंत्रित ट्रेनें
18184 (बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस) – 16 नवंबर को बक्सर से 1 घंटे विलंब से चलेगी।
18035 (खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस) – 16 नवंबर को खड़गपुर से 3 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी।
12802 (नई दिल्ली–पुरी एक्सप्रेस) – 10 और 13 नवंबर को बोकारो पार करते समय 30 मिनट तक नियंत्रित रहेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति रेलवे हेल्पलाइन या वेबसाइट पर अवश्य जांच लें। रखरखाव कार्य पूरा होने के बाद सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चलाई जाएंगी।