जमशेदपुर: मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14 स्थित फजल कॉलोनी इन दिनों गंदगी से जूझ रही है। इलाके की गलियों में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बदबू और मच्छरों की बढ़ती समस्या से लोग परेशान हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई दिनों से इलाके की सफाई नहीं की गई है। कचरा डंप होने से सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया है। मोहल्ले के बुजुर्ग रहमत अली ने बताया, “नगर निगम के कर्मचारी सिर्फ कागजों में सफाई दिखाते हैं, असल में कोई काम नहीं होता। मस्जिद जाने में भी बदबू और गंदगी से तकलीफ होती है।”
लोगों का कहना है कि मानगो नगर निगम सिर्फ वीआईपी इलाकों में सफाई कराता है, जहां अधिकारी और नेता रहते हैं। फजल कॉलोनी के निवासी शकील अहमद ने कहा, “नगर निगम दावा करता है कि पूरा क्षेत्र साफ-सुथरा है, लेकिन हमारी गलियां उस दावे को झूठा साबित कर रही हैं।”
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सफाई नहीं कराई गई तो वे सामूहिक रूप से नगर निगम कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। लोगों ने प्रशासन से इलाके की तत्काल सफाई और नियमित निगरानी की मांग की है ताकि संक्रमण का खतरा न बढ़े।