- गुप्त सूचना पर चलाया गया विशेष अभियान, विरोध के बावजूद पुलिस ने दबोचा फरार आरोपी
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरिज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में मंगलवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाते हुए कथित अपराधी शाहबाज सहित एक अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचते ही उसके संभावित ठिकाने को चारों ओर से घेर लिया। कार्रवाई की जानकारी फैलते ही बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई महिलाएं मौके पर इकट्ठा होकर छापेमारी का विरोध करने लगीं। महिलाओं और पुलिस के बीच नोकझोंक की स्थिति भी बनी, लेकिन पुलिस ने शांति बनाए रखते हुए हालात को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार, शाहबाज पर बर्मामाइंस, कदमा और परसुडीह क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में हुई कई फायरिंग की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है और वह लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस की निगरानी से बचता रहा था।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी: दो घरों को निशाना बनाकर चोरों ने उड़ाए नकद और गहने
पुख्ता सूचना पर दबिश देने के बाद पुलिस ने विरोध के बावजूद शाहबाज को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। तलाशी के दौरान उसके पास से तीन अवैध हथियार बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि शाहबाज इलाके में दहशत फैलाने वाली गतिविधियों में सक्रिय रहा है और उसकी गिरफ्तारी से कई मामलों के खुलासे की उम्मीद है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क, हथियार आपूर्ति के स्रोत और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।