जमशेदपुर: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के कुम्हारपाड़ा में स्थित मेडोना कॉम्प्लेक्स के तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली। घटना के बाद पूरे अपार्टमेंट में दहशत का माहौल है।
फ्लैट के मालिक प्रवीण गोयल और नवीन गोयल सुबह से घर पर नहीं थे। शाम को लौटने पर उन्होंने मुख्य दरवाज़े का ताला टूटा देखा। अंदर कदम रखते ही पूरा घर अस्त-व्यस्त पड़ा था—अलमारियां खुली, बक्से उखड़े हुए और जेवरों के डिब्बे खाली मिले। नवीन गोयल के मुताबिक, ताले कटे दिखते ही उन्हें चोरी की आशंका हो गई थी। उन्होंने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी, जिसके बाद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने पूरे घर की फोटोग्राफी कराई और आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का अनुमान है कि चोरों को पहले से पता था कि फ्लैट खाली है, इसलिए पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है।
कुछ दिन पहले ही इलाके की एक रत्न दुकान में चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें चोर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छह घंटे में पकड़ लिया गया था। इसलिए पुलिस इस मामले में भी तेजी दिखा रही है और जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।