जमशेदपुर: शहर में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं और कुत्तों की समस्या को लेकर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड और पंचायत प्रतिनिधियों ने आज भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण से मुलाकात की। बातचीत का नेतृत्व झारखंड प्रदेश महासचिव शशि आचार्य ने किया।
बैठक में प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर की मुख्य सड़कों और मोहल्लों में आवारा कुत्तों, सांडों और अन्य मवेशियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
इनकी वजह से
– सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है,
– जंगली सांडों के हमले में कई महिलाएँ घायल हुई हैं,
– कुछ मामलों में मौतें भी हुई हैं,
– आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएँ भी लगातार बढ़ रही हैं।
![]()
समस्या सुनने के बाद डॉ. ज्योतिंद्र नारायण ने कहा कि मंगलवार से शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए 10 सदस्यीय विशेष टीम बनाई गई है।
डॉ. नारायण के अनुसार:
– बेहोश कर पकड़े गए सांडों को गौशाला भेजा जाएगा,
– आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी,
– कुछ डॉक्टरों के अस्वस्थ होने से देरी हुई थी, लेकिन अब नए डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है।
अभियान को प्रभावी बनाने के लिए एमएनएसी, जेएनएसी और जुगसलाई नगर पालिका का सहयोग लिया जाएगा। उपायुक्त से निर्देश मिलने पर पंचायत क्षेत्रों में भी अभियान शुरू होगा।
बैठक में संस्था की महासचिव शशि आचार्या, जिला अध्यक्ष रविंद्र कौर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, स्थानीय मुखिया धर्मदास माडी, उप-मुखिया राजू पात्रो सहित कई लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें :
Saraikela: सरायकेला-खरसावां में अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1000 लीटर से अधिक शराब जब्त