
जादूगोड़ा: यूसिल की जादूगोड़ा माइंस डिविजन में आज जनवरी के अंतिम दिन विद्या शर्मा समेत कुल 25 कंपनी कर्मी सेवानिवृत हो गए. यह समारोह जादूगोड़ा माइंस डिविजन के मैकेनिकल विभाग में आयोजित किया गया. यहां कंपनी कर्मी विद्या शर्मा को विभागीय अधिकारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई.

कार्यक्रम की प्रमुख बातें
इस अवसर पर माइंस के मैकेनिकल विभाग में समारोह का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष राजेश प्रसाद, आर के मोदी, एस के मंडल, भास्कर मुर्मू, एस एन पातरे, भोला महतो, लखन मुर्मू सहित अन्य अधिकारियों ने विद्या शर्मा के 28 साल के कार्यकाल की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
अन्य सेवानिवृत्त कर्मियों की उपस्थिति
इस मौके पर लखन मुर्मू, विश्वनाथ मुर्मू, अजीत सरदार, विकास झा, छाकु सोरेन, दामोदर पूर्ति, चैतन्य हांसदा, सुकेश रजक ने भी हिस्सा लिया. इसके अतिरिक्त नरवा पहाड़ से एस एन महतो और तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट से मग्दो दिग्गी समेत कुल 25 कंपनी कर्मी यूसिल से सेवानिवृत हुए.
यह समारोह कर्मचारियों के लंबे और सफल करियर का जश्न मनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और भविष्य की नई चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : UCIL के महाप्रबंधक M.S. राव कल हो जाएंगे रिटायर्ड