
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत माचाडीहा गांव के पूर्णाडीह टोला में विगत 8 माह से सोलर जल मीनार खराब होने से 30 परिवार भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों की उदासीनता से जल मीनार की मरम्मत नहीं हो रही है। ग्रामीणों को एक किलो मीटर दूर स्थित दूसरे टोला से पेयजल लाना पड़ रहा है। इसके कारण महिलाओं को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्याम भक्तों की टोली कुंभ के लिए रवाना
मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं हुई है
टोला की कमला सोरेन, संध्या रानी मुर्मू, सोमवारी सोरेन, सुगी सोरेन, गुरुवारी सोरेन, झानो सोरेन, नर सिंह सोरेन, लक्ष्मण सोरेन ने बताया कि जल मीनार पिछले आठ माह से खराब है। ग्रामीणों ने कहा कि बंद पड़ी जल मीनार की मरम्मत के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी और पंचायत की मुखिया को सूचित किया गया। फिर भी अभी तक इसकी मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं हुई है। जब भीषण गर्मी पड़ेगी तब हमें पेयजल के लिए भटकना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : निर्धारित लक्ष्य अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें पदाधिकारी- उपायुक्त