
देवघर: महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर में भव्य शिव बारात का आयोजन किया गया. इस बारात का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक सुरेश पासवान, जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, संताल परगना के आयुक्त लालचंद डांडेल, डीआईजी क्रांति कुमार, अंबर लकड़ा, डीसी विशाल सागर, एसपी अजीत पीटर डंगडुंग, शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा और पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर भी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री का बयान: शिव बारात का सरकारीकरण नहीं होगा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस आयोजन के दौरान स्पष्ट किया कि देवघर शिव बारात का सरकारीकरण नहीं होगा. उन्होंने कहा, “देवघर के पंडा समाज के प्रयासों से यह बारात निकल रही है और भविष्य में भी देवघरवासी ही इस बारात का आयोजन करेंगे. हमलोग केवल सहयोग कर रहे हैं.”
पर्यटन विभाग की पहली पहल: शिव बारात का आयोजन
यह पहली बार है जब देवघर में पर्यटन विभाग की ओर से शिव बारात का आयोजन किया गया है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन की टीम पिछले 15 दिनों से इस आयोजन की तैयारी में जुटी हुई थी. शिवरात्रि महोत्सव समिति भी इस आयोजन में सहयोग कर रही है.
शिव बारात का यात्रा मार्ग और दृश्य
बारात का आयोजन केकेएन स्टेडियम से शुरू हुआ और निर्धारित रूटों से होते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक पहुंचा. इस दौरान देवघर की सड़कों पर जैसे देवलोक उतर आया हो, ऐसा दृश्य था. बारात में भूत-पिशाच, दैत्य-दानव, किन्नर-गंधर्व, देवी-देवताओं की झांकियां जब एक साथ निकलीं, तो यह दृश्य दर्शकों के लिए अलौकिक अनुभव साबित हुआ. लोग अपने मोबाइलों में इस अद्वितीय क्षण को कैद करने से नहीं चूके.
इसे भी पढ़ें : MAHA SHIVRATRI DEOGHAR: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया देवघर शिव बारात का उद्घाटन, देखें विडिओ