
राजनगर: राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा स्थित सिद्धेश्वर बाबा शिव मंदिर परिसर में 4 अगस्त 2025 (सोमवार) को चतुर्थ सोमवार के अवसर पर विशाल श्रावणी मेला और जलाभिषेक का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.
इस आयोजन की जिम्मेदारी सार्वजनिक सिद्धेश्वर बाबा बोल बम सेवा समिति, डुमरडीहा ने ली है. समिति के सचिव नुनु राम महतो ने जानकारी दी कि यह मेला राजनगर क्षेत्र में सबसे बड़े आयोजनों में से एक माना जाता है. वर्ष 2000 में समिति की स्थापना के बाद से हर साल श्रावण के चौथे सोमवार को इस मेले का भव्य आयोजन किया जाता रहा है.
श्रावण पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले इस मेले में विक्रमपुर, बुरुडीह, डुमरडीहा, छेलकानी, कोलावाडिया, रुगडीसाई, राधानगर, चापड़ा, सरगछीड़ा, रानीगंज, कुवरदा, दिघी, धोलाडीह, कांकी, बारीडीह और हामंदा सहित कई गांवों के हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं. इसके अलावा झारखंड के बाहर से भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने के लिए यहां पहुंचते हैं.
श्रावणी मेले में स्थानीय लोक संस्कृति और धार्मिक आस्था का अनूठा संगम देखने को मिलता है. बोल बम के जयघोषों के बीच श्रद्धालु गंगाजल या स्थानीय जल स्रोतों से जल लाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. आयोजन की भव्यता हर वर्ष भक्तों के उत्साह और समर्पण को दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें : Hariyali Amavasya 2025: शिवभक्ति और पर्यावरण सेवा का दिन है हरियाली अमावस्या, जानिए कब और क्यों मनाते हैं