आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के साथबोहनी बिराजगंज निवासी 22 वर्षीय अंकुश पांडे की बुधवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। अंकुश कदमा बाजार में दुर्गा पूजा को लेकर अस्थायी दुकान लगाया था और रात में दुकान बंद कर घर लौट रहा था।
रात करीब 11 बजे आदित्यपुर टोल ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने अंकुश की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अंकुश अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अंकुश को तत्काल टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के घर और आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है।
स्थानीय लोगों और परिजनों ने पुलिस से दोषी वाहन चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: रास्ते के गड्ढे में बिगड़ा बाइक का बैलेंस, आगे चल रहे वाहन से टकराकर दो युवकों की मौत