
मुंबई: ताजिकिस्तानी गायक और सोशल मीडिया स्टार अब्दु रोजिक शनिवार सुबह करीब 5 बजे मोंटेनेग्रो से दुबई पहुंचे थे. जैसे ही वे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे, वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें चोरी के संदेह में हिरासत में ले लिया. हालांकि, इस गिरफ्तारी की पुष्टि किसी आधिकारिक बयान से नहीं की गई है और शिकायत को भी सार्वजनिक नहीं किया गया है.
प्रबंधन कंपनी का स्पष्टीकरण: गिरफ्तारी नहीं, केवल पूछताछ हुई
अब्दु रोजिक की प्रबंधन कंपनी एस-लाइन प्रोजेक्ट ने इस मामले में सफाई दी. उन्होंने कहा—
“अब्दु को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि केवल पूछताछ के लिए रोका गया था. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूरा स्पष्टीकरण दिया और बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. आज वे दुबई में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में भाग लेंगे.”
कंपनी ने मीडिया में फैली जानकारी को ‘भ्रामक’ बताया और कहा कि वे अब्दु रोजिक की छवि की रक्षा के लिए कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं.
बिग बॉस 16 से लेकर संगीत की दुनिया तक का सफर
अब्दु रोजिक भारत में खासकर बिग बॉस 16 के ज़रिये चर्चित हुए थे. उनकी मासूमियत और व्यक्तित्व ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया. उन्होंने ‘ओही दिली जोर’, ‘चकी चकी बोरोन’ और ‘मोदार’ जैसे कई लोकप्रिय गाने भी दिए हैं.
ईडी जांच में भी पूछताछ का सामना कर चुके हैं अब्दु
यह पहली बार नहीं है जब अब्दु विवादों में आए हों. वर्ष 2024 में भारत के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था. यह मामला एक हॉस्पिटैलिटी फर्म से जुड़ा हुआ था. हालांकि, ईडी ने उन्हें आरोपी नहीं ठहराया था.
इसे भी पढ़ें : Sharad Kelkar: टीवी पर 27 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस को लेकर ट्रोल हुए शरद, दिया यह जवाब