
जमशेदपुर: आचार्य बालकृष्ण की जन्मजयंती माह के उपलक्ष्य में पतंजलि योग परिवार, पूर्वी सिंहभूम द्वारा मध्य एवं उच्च विद्यालय, लक्ष्मीनगर में आचार्य बालकृष्ण औषधीय ज्ञान पुरस्कार योजना का भव्य शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर पतंजलि सोशल मीडिया के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के प्रयासों से योग और आयुर्वेद को आम जनजीवन का हिस्सा बनाने का अभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.
इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों के महत्व से परिचित कराना है.
विद्यालय, मंदिर, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को इन पौधों के स्वास्थ्य लाभ और प्राकृतिक उपचार क्षमता के बारे में जानकारी दी जा रही है.
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को औषधीय पौधों की विशेषताएँ और उनके दैनिक जीवन में उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों – अंकित कुमार, कीर्ति कुमारी, सोनाली कुमारी, मानसी कुमारी, अंकित कुमार झा और शिक्षिका विभा सिन्हा को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
विद्यालय परिवार की सक्रिय भागीदारी
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उमा रानी पांडेय के साथ शिक्षक पंकज कुमार सिंह, इंदु देवी, अर्चना सिन्हा, गीता कुमारी, किरण कुमारी, सुनीता कुमारी, मीनाक्षी मोहंती, अर्चना कुमारी, संध्या कुमारी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे.
इस आयोजन को सफल बनाने में पतंजलि योग परिवार के मनोज श्रीवास्तव, रवि नंदन कुमार, अशोक शर्मा, शिव प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार झा, सुमन सिंह और देव शंकर का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Kerala Public School में मनाया गया ‘मदर्स डे’, रैम्प वॉक बना विशेष आकर्षण