
गम्हरिया : गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान के पास एक दखल दिहानी मामले में प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी. इस दौरान दंडाधिकारी के रूप प्रतिनियुक्त सुनील कुमार चौधरी की उपस्थिति में प्रशासन ने उक्त कार्रवाई करते हुए आवेदक सत्यनारायण मिश्रा को कब्जा दिलाया गया. विदित हो कि श्री मिश्रा की 0.242 डिसीमील जमीनको कई वर्ष से अवैध कब्जा कर घर बनाया गया था. मामले को लेकर श्री मिश्रा द्वारा कोर्ट में शिकायत दर्ज कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी थी. कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए उक्त जमीन को कब्जामुक्त कराया गया.
इसे भी पढ़ें :Gua : नोवामुंडी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत उप डाकघर का किया दौरा