
आदित्यपुर : वृद्ध शान्ति निकेतन ने संस्थापक राम स्वरुप सिंह के निधन पर संवेदना जताई है । तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है. संस्था की शोक सभा में बताया गया कि स्व सिंह के द्वारा 02 अक्टूबर-2000 को आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-7 स्थित अपने दुकान में संस्था के कार्यालय की शुरुआत की गई थी. और वृद्ध शान्ति निकेतन आज भी उनके बताए हुए मार्ग पर चल रहा है. मौके पर जगदीश मंडल, निहार रंजन होर, चन्द्रमा पाँडेय, आर एस साह, ए पी रस्तोगी, आर एन चौधरी, आर सी रवानी, बी के कुमार, सुदामा प्रसाद आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: झारखंड में 17 दिनों से बंद है सेना का लिकर कैंटीन, पूर्व सैनिकों में गहरा असंतोष – एक्साइज विभाग से जल्द हस्ताक्षर की मांग