
जमशेदपुर : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार अवैध खनन और खनिज परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन ने बीते तीन दिनों से सख्त कदम उठाए हैं. इस अभियान के तहत अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : वार्षिक रवीन्द्र संगीत सम्मेलन शुरू, नामचीन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज
9 जनवरी 2025 को पूर्वी सिंहभूम जिला खनन कार्यालय ने कदमा थाना अंतर्गत अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे वाहन संख्या -JH05AY-5242 को जब्त कर कदमा थाना को सौंपा था. 10 जनवरी को गोविंदपुर थाना ने बालू का अवैध रूप से उठाव करते एक वाहन को पकड़ा था. साथ ही एमजीएम थाना की पुलिस ने शनिवार 11 जनवरी 2025 को अवैध रूप से बालू लदे वाहन संख्या-BR10GA-7563 को जब्त किया. इसे लेकर एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें : करीम सिटी कॉलेज में भूगोल विभाग ने अर्थ विज्ञान पर की प्रदर्शनी आयोजित