
बहरागोड़ा: शुक्रवार शाम बहरागोड़ा मुख्य बाजार में अतिक्रमण के कारण लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इस समस्या को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए और मुख्य बाजार का निरीक्षण किया।
अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी का निरीक्षण
अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और थाना प्रभारी ईश्वर के नेतृत्व में प्रशासन ने बाजार का परिभ्रमण किया। इस दौरान दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे नाली के ऊपर अपने सामान न रखें, ताकि यातायात आसानी से चल सके और जाम की स्थिति न बने।अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि वे सभी नियमों का पालन करें। जो भी दुकानदार नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंध
इसके अलावा अधिकारियों ने यह भी कहा कि सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश बाजार में निषेध रहेगा, ताकि बाजार में यातायात की समस्या को कम किया जा सके। इस मौके पर थाना और अंचल के सभी अधिकारी उपस्थित थे और निरीक्षण में शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: सड़क हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल, गांववाले उठा रहे हैं सड़क डिज़ाइन पर सवाल