नई दिल्ली: महिला विश्वकप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को दिल्ली पहुंची। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक हर जगह खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों, फूलों और जयघोषों के बीच खिलाड़ियों का अभूतपूर्व सम्मान हुआ। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह भारत के महिला क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे विश्वकप खिताब है।
केक काटकर मनाया जश्न
दिल्ली के होटल पहुंचने पर खिलाड़ियों और कोच अमोल मजूमदार ने जीत का जश्न मनाया। सभी ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। टीम के स्वागत में होटल परिसर “भारत माता की जय” और “टीम इंडिया जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।
पहली बार महिला विश्वकप की विजेता बनी भारत की बेटियां
भारतीय महिला टीम ने 52 साल के वनडे विश्वकप इतिहास में पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले टीम ने 2005 और 2017 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन दोनों बार जीत से दूर रह गई थी। इस बार टीम ने उस अधूरे सपने को पूरा किया है।
हरमनप्रीत कौर — इतिहास रचने वाली चौथी कप्तान
इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर अब भारत की चौथी कप्तान बन गई हैं जिन्होंने विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। उनसे पहले कपिल देव (1983), महेंद्र सिंह धोनी (2007, 2011) और रोहित शर्मा (2024) भारत को विश्व विजेता बना चुके हैं।
हरमनप्रीत की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट में महिलाओं की सशक्त उपस्थिति का प्रतीक बन गई है।
टीम इंडिया बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे और टीम के प्रदर्शन की सराहना करेंगे।