
धनबाद: निरसा स्थित एमपीएल अधीनस्थ कंपनियों के मजदूरों ने प्रबंधन से वार्ता के बाद गेट जाम करने का ऐलान किया है. मजदूरों की प्रमुख मांग वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य चार सूत्री मुद्दों को लेकर थी. हालांकि, प्रबंधन के साथ हुई वार्ता सकारात्मक परिणाम तक नहीं पहुंची, जिसके बाद मजदूरों ने अनिश्चितकालीन गेट जाम का निर्णय लिया.
वार्ता का असफल परिणाम और मजदूरों की प्रतिक्रिया
मजदूरों ने बताया कि वेतन में वृद्धि और अन्य मांगों को लेकर एमपीएल प्रबंधन, सांसद महोदय, जनप्रतिनिधियों और उपायुक्त धनबाद को पत्र भेज चुके थे. सांसद महोदय ने प्रबंधन से फोन पर बैठक का समय लिया और आज इस मुद्दे पर वार्ता की गई. लेकिन प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं अपनाया, जिससे मजदूरों को यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा कि वे कल से गेट जाम करेंगे. मजदूरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक वार्ता नहीं होगी, तब तक गेट जाम जारी रहेगा.
एमपीएल प्रबंधन की जिम्मेदारी और मजदूरों का संघर्ष
मजदूरों ने एमपीएल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि गेट जाम की पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मजदूरों की मांगें पूरी नहीं की जातीं और प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता नहीं होती.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad: आपातकाल में डायल 112 से पाएं तत्काल मदद, साइबर डीएसपी ने दी जानकारी