
अहमदाबाद : गुजरात के काकरिया प्राणी संग्रहालय में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को लुभाने करने के लिए शेर के पिंजरे पर कूद गया. युवक शेर के बाड़े के अंदर पेड़ पर चढ़ा था. वह संग्रहालय में वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए लगाए गए बाड़े पर चढ़ गया. यह देककर संग्रहालय घुमन गए लोगों ने आश्चर्य जताया. साथ ही युवक से शेर के बाड़े में नहीं जाने की अपील की. युवक को प्राणी संग्रहालय के कर्मचारियों वहां से सुरक्षित निकाला.पूछताछ में युवक का नाम अरुण पासवान सामने आया. बताया जाता है कि घटना के समय युवक की प्रेमिका भी संग्रहालय गई थी. उसी दौरान उसे इम्प्रेस करने के लिए वह लोहे के बाड़े पर चढ़ गया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : अफीम की अवैध खेती पर रोक लगाने के लिए जागरूकता रथ को किया गया रवाना