
लद्दाख : देश में ही विकसित की गई एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली ‘आकाश प्राइम’ का सफल परीक्षण पूर्वी लद्दाख में 15,000 फीट से भी अधिक ऊँचाई पर किया है। यह मिसाइल अब भारतीय सेना की तीसरी और चौथी रेजीमेंट का हिस्सा बनेगी, जो देश की वायु सुरक्षा को और भी मज़बूती देगी।
आकाश की विशेषता
स्वदेशी Active Radio Frequency (RF) Seeker से लैस है और लक्ष्य भेदने की सटीकता और भी बेहतर है। इसे
4,500 मीटर ऊँचाई तक तैनात की जा सकती है। ये दुश्मन के विमानों/ड्रोन को 25–30 किलोमीटर दूर से मार गिराने में सक्षम।
इसे भी पढ़ें : Jadugora: UCIL अस्पताल में फिर फेल हुई व्यवस्था, पहले ही दिन खाली हाथ लौटे लोग