
मुंबई: आलिया भट्ट की पूर्व प्रबंधक वेदिका प्रकाश शेट्टी को जुहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उन्होंने अभिनेत्री और उनके प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये की हेराफेरी की.
वेदिका पर आलिया के खाते और प्रोडक्शन कंपनी से कथित रूप से बड़ी राशि ठगने का आरोप है. यह मामला आलिया की मां सोनी राजदान की शिकायत पर दर्ज किया गया था.
दो साल में 77 लाख की ठगी का आरोप
जानकारी के अनुसार, आरोपी वेदिका शेट्टी ने कथित तौर पर आलिया के फर्ज़ी हस्ताक्षर कर लगभग 77 लाख रुपये की ठगी की. यह आर्थिक अनियमितता पिछले दो वर्षों के दौरान की गई. लंबी जांच और सुराग मिलने के बाद वेदिका को बेंगलूरु से गिरफ्तार किया गया. उन्हें मुंबई लाकर अदालत में पेश किया गया है.
हालांकि, अभी तक न तो आलिया भट्ट और न ही उनकी टीम की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी गई है.
इसे भी पढ़ें : Virat – Anushka: विंबलडन में दिखे विराट और अनुष्का, लेकिन अवनीत की मौजूदगी से उतरा चेहरा – फिर छिड़ी सोशल मीडिया बहस
आलिया भट्ट का प्रोडक्शन हाउस
आलिया भट्ट ने वर्ष 2021 में इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की स्थापना की थी. इसका उद्देश्य ऐसी फिल्में बनाना है जो ‘रियल, टाइमलेस और वार्म’ हों. प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म डार्लिंग्स थी, जिसे शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया गया. इस फिल्म में आलिया के साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था.
वर्क फ्रंट पर व्यस्त हैं आलिया
आलिया भट्ट इस समय स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म अल्फा में काम कर रही हैं. इस फिल्म में शरवरी वाघ उनके साथ लीड रोल में हैं और यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.
इसके अलावा, वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म लव एंड वॉर में पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नज़र आएंगी. वहीं, फरहान अख्तर की जी ले ज़रा भी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शामिल है जिसमें प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग को लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें : Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2′ से स्मृति ईरानी की दमदार वापसी, फीस सुनकर रह जाएंगे हैरान!