
नई दिल्ली: पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस के बाद अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता पर एक बड़ा कदम उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने यूक्रेन की सहायता को अस्थायी रूप से रोक दिया है और इसकी समीक्षा की जा रही है. यह रोक तब तक लागू रहेगी, जब तक ट्रंप यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि यूक्रेन के राष्ट्रपति शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हैं.
यूक्रेन को सैन्य सहायता पर रोक
अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि यह सहायता की स्थायी समाप्ति नहीं है, बल्कि एक प्रकार का ठहराव है. इस आदेश के तहत, सभी अमेरिकी सैन्य उपकरणों को जो यूक्रेन में नहीं हैं, रोक दिया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रक्षा सचिव पीट हेगसेथ को यूक्रेन की सहायता पर विराम लगाने का आदेश दिया था. इस कदम से ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रंप रूस के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए यूक्रेन पर दबाव डालना चाहते हैं, और चाहते हैं कि जेलेंस्की इस संदर्भ में उनका सहयोग करें.
जेलेंस्की की शर्तें
रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की युद्ध समाप्ति के लिए सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं. इससे पहले, जब जेलेंस्की ने यह कहा था कि रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए समझौता करने का समय अभी नहीं आया है, तो ट्रंप ने इसे यूक्रेनी नेता का “सबसे खराब बयान” करार दिया था. ट्रंप ने कहा था कि जेलेंस्की के इस बयान को अमेरिका लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं करेगा.
ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की की तीखी बहस
पिछले हफ्ते ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच जो बहस हुई, वह पूरी दुनिया ने देखी. इस बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की को जमकर खरी-खोटी सुनाई. जब जेलेंस्की ओवल ऑफिस में पहुंचे, तो ट्रंप ने पहले उनकी पोशाक का मजाक उड़ाया और कहा, “आप पूरी तरह से तैयार होकर आए हैं.” हालांकि, जेलेंस्की ने इस टिप्पणी को हंसी में उड़ा दिया.
बैठक का माहौल तब और भी तनावपूर्ण हो गया, जब जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि रूस का आक्रमण अमेरिका के लिए भी दीर्घकालिक खतरा बन सकता है. उन्होंने कहा, “आपके पास अच्छा समुद्र है और आप अभी खतरा महसूस नहीं करते, लेकिन भविष्य में आप इसे महसूस करेंगे.” यह बात ट्रंप के लिए काफी थी, और उन्होंने जेलेंस्की पर तीखे हमले किए, जिसके बाद बैठक अचानक समाप्त कर दी गई.
इसे भी पढ़ें : Trump Zelensky Clash: जेलेंस्की ने पद छोड़ने का किया ऐलान, रखी यह शर्त