
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार देशभर के सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों में 1 से 14 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका मकसद हिंदी भाषा को और अधिक लोकप्रिय और समृद्ध बनाना है। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच भाषण, निबंध, कविता पाठ और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह ने कहा कि मातृभूमि और मातृभाषा हर भारतीय के लिए जीवन से भी बढ़कर है। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से आह्वान किया कि वे दैनिक कार्यों में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी—मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुजाता महंता, कृष्णा बिस्बास, प्रिया प्रियदर्शनी, स्वीटी शमाल, सीमा कुमारी, ब्युटी साईकिया, आकांक्षा सिंह, अप्सरा बाला, पापिया दास, छोटेलाल कुशवाहा, सुदीप भौमिक, हरि महतो, चंद्रशेखर महतो, शमशेर ठाकुर, उमेश कुमार, प्रमोद डागुआ, पिंटू कुमार और प्रदीप कुमार—मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: चिड़िया माइंस के कच्छियाता में गणेश पूजा, बच्चों ने पेश किया रंगारंग नृत्य